पंजाब के लिए घातक साबित हो सकते हैं रावी दरिया पर बने चोर रास्ते

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 04:04 PM (IST)

पठानकोटः रावी दरिया के नजदीक बने चोर रास्ते पंजाब के लिए घातक सिद्ध हो सकते हैं। इन रास्तों का इस्तेमाल ज्यादातर दो नंबर के काम के लिए होता है।

माधोपुर के साथ रावी दरिया की सीमा से पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लिए क्रैशर चलते हैं। अवैध माइनिंग करने वाले इन रास्तों से ही रेत,बजरी और सीमैंट के ट्रक ले जाते हैं। वहीं व्यापारी भी टैक्स बचाने के लिए इन रास्तों का इस्तेमाल करते हैं। यह सब कुछ जानने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन आंखे मूंद कर बैठा हुआ है। यह गुप्त रास्ते यहां सरकार को चूना लगाने के साथ ही सुरक्षा में भी सेंध लगा रहे हैं। इस संबंधी पुलिस अधिकारियों ने सफाई देते कहा कि सारे रास्तों पर नाके लगाए गए हैं। डरने की कोई बात नहीं। बता दें कि 4 साल पहले पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ था, शायद सरकार ने उस घटना से कोई सबक नहीं लिया।  
 

swetha