रावी दरिया में पानी का स्तर बढ़ने से टूटा पैंटून पुल

punjabkesari.in Saturday, Feb 09, 2019 - 08:53 AM (IST)

बहरामपुर(गोराया): पहाड़ों तथा मैदानी इलाकों में हुई जोरदार बरसात के चलते मकौड़ा पत्तन पर रावी दरिया में पानी का स्तर अचानक बढऩे तथा बहाव तेज हो जाने से रावी दरिया पर बनाए पैंटून पुल की लगभग 40 शहतीरियां पानी में बह गईं।

इस संबंध में इलाके के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि रावी दरिया के पार के गांव भरियाल, तूर, चेबे, मम्मी चक्क, रंगा, लसियान सहित एक दर्जन गांवों का सम्पर्क पूरी तरह से टूट गया। लोगों के अनुसार इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से इलाके के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा तथा दरिया पार के गांवों में आने-जाने के लिए अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी।

Vatika