रावी दरिया में लगातार बढ़ रहा जलस्तर, किश्ती भी हुई बंद, गांवों से टूटा लिंक

punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 11:45 AM (IST)

दीनानगर (गोराया): पंजाब में जहां लगातार सतलुज और ब्यास दरिया के आस-पास के इलाकों में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात हैं, वहीं जम्मू-कश्मीर के कठुआ इलाके में बीती रात अचानक बादल फटने के कारण रावी नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। जिसके चलते मकोड़ा पत्तण से दूसरी ओर बसे आधा दर्जन गांवों के लोगों के आने-जाने के लिए चलने वाली नाव सुविधा भी बंद कर दी गई है, जिससे गांवों का संपर्क भी टूट गया है। 

इस संबंध में 'पंजाब केसरी' टीम से बात करते हुए नाव चलाने वाले नछत्तर सिंह ने बताया कि जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिसे देखते हुए इस नाव को बंद कर दिया गया है, क्योंकि जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इस बीच जिला प्रशासन ने भी जानकारी दी है कि आज रावी नदी में 150000 क्यूसेक से ज्यादा पानी आएगा।

PunjabKesari

जम्मू (कठुआ) के कैचमेंट में ज्यादातर नाले/नदियां पूरी क्षमता से बह रही हैं। लोगों को रावी दरिया से दूर रहने के लिए सलाह दी गई है। इस बीच प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि अगर किसी भी तरह की बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होती है, तो प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है और प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। लोगों को किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News