रविदास भाईचारे ने केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश की कोठी का घेराव किया, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2019 - 07:34 PM (IST)

फगवाड़ा(हरजोत): दिल्ली के तुगलकाबाद में श्री गुरु रविदास महाराज जी का मंदिर तोड़ने के मामले में रविदास भाईचारे ने आज केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश सोम प्रकाश की कोठी का घेराव किया। कोठी का घेराव करने दौरान पुलिस के साथ रविदास भाईचारे की धक्का-मुक्की हो गई। भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। 

followers of Sant Ravidas ruckus at Union Minister Som Prakash House

बता दें कि इससे पहले जालंधर में जत्थेबंदियों की तरफ से रणनीति बनाई गई थी। इस दौरान जत्थेबंदियों ने यह ऐलान किया था कि जब तक दिल्ली तुगलकाबाद में मंदिर की जमीन वापसी नहीं मिलती और सरकार कांशी जाकर गलती नहीं मानती तब तक समाज इसी तरह संघर्ष करेगा। बता दें कि 31 अगस्त को हरसिमरत कौर बादल की कोठी का भी घेराव किया जाएगा। 

ravidas community


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News