जलालाबाद में कांग्रेसी उम्मीदवार रमिन्दर आंवला 17 हजार मतों से जीते

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2019 - 02:06 PM (IST)

जलालाबाद(सेतिया): पंजाब के 4 विधानसभा हलकों दाखा, जलालाबाद, फगवाड़ा और मुकेरियां में 21 अक्तूबर को मतदान सपन्न हुए थे, जिनके नतीजे आज दोपहर तक घोषित कर दिए जाएंगे। इसी तरह जलालाबाद हलके में वोटों की गिनती 8 बजे से जारी है जिसमें कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रमिन्दर आंवला 17001 वोटों के साथ जीत हासिल कर ली है। बता दें कि अकाली दल के उम्मीदवार राज सिंह डिब्बीपुरा एक बार भी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार से आगे नहीं निकल सके, वहीं ही आप उम्मीदवार महेन्दर सिंह को बहुत कम वोट मिले।

पहले राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार रमिन्दर आंवला 1890 वोटों के साथ आगे
दूसरे राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार रमिन्दर आंवला 5936 वोटों के साथ आगे
तीसरे राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार रमिन्दर आंवला 7136 वोटों के साथ आगे
चौथे राउंड में कांग्रेसी उम्मीदवार रमिन्दर आंवला 8236 वोटों के साथ आगे
पांचवें राउंड में भी रमिन्दर आंवला आगे रहे
ेछठे राउंड में भी रमिन्दर आंवला 8692 वोटों के साथ आगे
सातवें राउंड में भी कांग्रेस 8667 वोटों के साथ आगे
आठवें राउंड में भी कांग्रेस 9058 वोटों के साथ आगे 
नौवें राउंड में कांग्रेस 9203 वोटों के साथ आगे
दसवें राउंड में भी रमिन्दर आंवला 10240 वोटों के साथ आगे
ग्यारवें राउंड में भी फिर रमिन्दर आंवला 10504 वोटों के साथ आगे
बाहरवें राउंड में कांग्रेसी उम्मीदवार रमिन्दर आंवला ने फिर 10598 वोटों के साथ बनाई बढ़त
तेहरवें राउंड में कांग्रेसी उम्मीदवार आंवला ने 11261 वोटों के साथ बनाई बढ़त
14वें राउंड में फिर रमिन्दर आंवला 12276 वोटों के साथ आगे
15वें राउंड में कांग्रेसी उम्मीदवार रमिन्दर आंवला 13884 वोटों के साथ आगे
16वें राउंड में रमिन्दर आंवला 14585 वोटों के साथ आगे
17वें राउंड में कांग्रेसी उम्मीदवार आंवला 15200 वोटों के साथ आगे
18वें राउंड में रमिन्दर आंवला 16057 वोटों के साथ आगे
आखिरी राउंड में कांग्रेसी उम्मीदवार आंवला ने 17001 वोटों के साथ जीत हासिल कर ली है।

बता दें कि जलालाबाद हलके से कांग्रेस के उम्मीदवार रमिन्दर आंवला, अकाली दल के उम्मीदवार डा. राज सिंह डिब्बीपुरा, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेन्दर सिंह हैं, जिनकी किस्मत का फैसला आज होने जा रहा है। सुखबीर सिंह बादल के सांसद बनने कारण जलालाबाद सीट खाली हुई थी।

Vaneet