Ravneet Bittu ने PM Modi से की मुलाकात, पंजाब के इन मुद्दों पर की चर्चा
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 11:34 AM (IST)

पंजाब डेस्क : केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार रवनीत बिट्टू ने पीएम मोदी से मुलाकात उनके दिल्ली में आवास पर की है। इस दौरान रवनीत बिट्टू ने पीएम मोदी को भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध में जीत पर बधाई दी। आपको बता दें कि इस मुलाकात संबंधी जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने तस्वीरें साझा करते हुए दी है।
रवनीत बिट्टू ने पोस्ट शेयक करते हुए लिखा कि, ''उन्हें नरेंद्र मोदी से उनके घर पर मिलकर गर्व महसूस हुआ। केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने पीएम मोदी को 2 पुस्तकें भी भेंट कीं है। रवनीत बिट्टू ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री से उनके घर पर मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।" उन्होंने पाकिस्तान पर भारत की हालिया जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा कठिन परिस्थितियों को शालीनता और दृढ़ संकल्प के साथ संभालने में उनके नेतृत्व की प्रशंसा की। पंजाब के विकास के लिए प्रमुख पहलुओं पर चर्चा की। पंजाब के विकास और प्रगति के लिए कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री के साथ चर्चा हुई। पीएम मोदी को पंजाब के मौजूदा धार्मिक और राजनीतिक माहौल से अवगत कराया और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की है। मुलाकात के दौरान बिट्टू ने प्रधानमंत्री मोदी को 2 किताबें भेंट कीं। जिसमें श्री गुरु नानक धन्य पथ और स्वर्ण मंदिर शामिल हैं। दोनों ही सिख धर्म के सार और गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं के प्रतीक हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here