रवनीत बिट्टू के प्रोग्राम में मची अफरा-तफरी, कुर्सियां छोड़कर भागे लोग

punjabkesari.in Saturday, Nov 03, 2018 - 04:43 PM (IST)

लुधियाना (नरिंद्र): संसद मैंबर रवनीत बिट्टू के प्रोग्राम में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक बारिश आने के कारण लोग कुर्सियां छोड़कर ईधर-उधर भागने लग गए। दरअसल, यहां सरकारी काॅलेज का नींव पत्थर रखने के लिए प्रोग्राम का आयोजन किया गया था, जिसमें रवनीत बिट्टू मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। जब रवनीत बिट्टू प्रोग्राम को संबोधित कर रहे थे तब अचानक बादल गरजने लगे और बारिश आनी शुरू हो गई, जिसके बाद सभी कुर्सियां खाली हो गई और कई लोग बारिश से बचने के लिए स्टेज पर चले गए, जबकि कई लोग फ्लैक्स बोर्ड सिर पर उठा कर भागने लगे।

इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए रवनीत बिट्टू ने कहा कि यह काॅलेज पूर्वी विधान सभा इलाकों के लोगों के लिए शिक्षा क्षेत्र में मील का पत्थर होगा। उन्होंने इस उपलब्धी के लिए विधायक संजय तलवाड़ को बधाई भी दी।

Mohit