बढ़ सकती है रवनीत बिट्टू की मुश्किलें, एक्शन की तैयारी में विजिलेंस

punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2022 - 10:46 AM (IST)

लुधियाना (राज): पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के करीबी कौंसलर सन्नी भल्ला की गिरफ्तारी के बाद रोष में आए एम.पी. बिट्टू ने फेसबुक पर लाइव होकर विजिलेंस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने विजिलेंस डिपार्टमेंट को सेटिंग की दुकान बताया और विजिलेंस डिपार्टमेंट को धमकी भी दी। एम.पी. बिट्टू की धमकी के बाद  विजिलेंस उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की तैयारी में है। इसके लिए डी.ए. कानूनी राय लेने जा रहे हैं। इसकी पुष्टि एस.एस.पी. विजिलेंस रविंदरपाल सिंह संधू ने किया है।

दरअसल, अनाज मंडी ट्रांसपोर्टेशन टेंडर घोटाले में कांग्रेस पार्षद और टीम आशु के सबसे प्रमुख सदस्य सन्नी भल्ला को विजिलेंस टीम ने पूछताछ के लिए बुलाया और बाद में गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद एम. पी. बिट्टू तक यह बात पहुंची तो उन्होंने फेसबुक पर बनाए गए पेज पर लाइव  हो कर पंजाब सरकार को आड़े हाथो लिया और सीधे तौर पर विजिलेंस पर कई सवाल खड़े किए। एस.एस.पी. ने कहा कि विजिलेंस द्वारा एम.पी. बिट्टू के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिट्टू फेसबुक पर लाइव होकर विजिलेंस के एक्शन पर सवाल उठाकर जानबूझकर कार्रवाई पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सन्नी भल्ला को कुछ अहम मामलों में पूछताछ के लिए विजिलेंस ने हिरासत में लिया है। इससे पहले वे जांच में पूरा सहयोग नहीं दे रहे थे, जिसके चलते उन्हें रिमांड पर लिया गया है।

डिप्टी डायरेक्टर आर.के. सिंगला को भगौड़ा करार देने की कार्रवाई तेज

इस मामले में विजिलेंस द्वारा नामजद पूर्व उप डायरेक्टर आर. के.  सिंगला के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। विजिलेंस ने कोर्ट में यह कार्रवाई करते हुए उन्हें इश्तिहारी घोषित कर दिया है और 24 नवंबर के बाद उन्हें भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। विजिलेंस द्वारा आर.के. सिंगला के घर पर छापेमारी की गई और वहां से लाखों रुपए की नकदी, विदेशी करंसी, सोने और चांदी के जेवर व अन्य सामान बरामद किया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila