सिमरनजीत सिंह मान के विवादित बयान के खिलाफ ट्वीट कर बोले रवनीत बिट्टू

punjabkesari.in Saturday, Jul 16, 2022 - 06:02 PM (IST)

लुधियाना: संगरूर से नवनिर्वाचित सांसद और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान द्वारा शहीद भगत सिंह को आतंकवादी कहने के बाद पंजाब की सियासत गरमा गई है। इस बयान पर हर जगह निंदा की जा रही है। अब इसे लेकर कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू का बयान सामने आया है।

PunjabKesari

उन्होंने ट्वीट करते कहा कि वब अपनी आजादी के लिए लड़ रहे हैं। भगत सिंह जैसे शहीदों के बलिदान के हम ऋणी हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादी कहकर सिमरनजीत सिंह मान ने ब्रिटिश शासकों की भाषा बोली है। उन्होंने कहा कि वह संबंधित अधिकारियों से अपील करते हैं कि सिमरनजीत सिंह मान के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए।

बता दें कि सिमरनजीत सिंह मान ने कहा था कि 'भगत सिंह ने एक युवा ब्रिटिश अधिकारी और एक अमृतधारी सिख कांस्टेबल चन्नण सिंह की हत्या कर दी थी। उसने उसी समय नेशनल असेंबली में बम फेंका था। जब एक पत्रकार ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भगत सिंह के गांव में शपथ ली है, तो उन्होंने कहा कि जो मर्जी हो, वह आतंकवादी ही था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News