बंदी सिंहों की रिहाई मामले पर ट्वीट कर बोले रवनीत बिट्टू

punjabkesari.in Tuesday, Apr 19, 2022 - 11:40 AM (IST)

चंडीगढ़ः शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने और भाई बलवंत सिंह राजोआना की जल्द रिहाई सुनिश्चित करने की अपील की। वहीं अकाली दल के अध्यक्ष ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी ऐसी ही अपील की जिसके बाद इस मुद्दे को लेकर रवनीत बिट्टू का ट्वीट सामने आया है।

यह भी पढ़ेंः पंजाब में बिजली हो सकती है गुल, प्लांटों में रह गया है इतने दिनों का कोयला

देश के सबसे बड़े आतंकवादी की रिहाई के लिए सुखबीर सिंह बादल की बार-बार की मांग देश विरोधी ताकतों की एक गहरी साजिश का हिस्सा है। देश विरोधी एजेंसियों के कहने पर सुखबीर बादल, हरसिमरत बादल और अकाली दल हर 6 महीने में संसद में बार-बार प्रधानमंत्री को पत्र लिख रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः  600 यूनिट बिजली मुफ्त पर जनरल वर्ग खफा, बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने दिया यह बड़ा बयान

वह उस आतंकवादी की रिहाई की मांग कर रहे जिसने पंजाब के एक मुख्यमंत्री के साथ-साथ 17 अन्य व्यक्तियों को बम के साथ शहीद किया था। सुखबीर बादल बताएं कि उनकी ऐसी क्या मजबूरी है जो बार-बार एक ही मांग कर रहे हैं। अब लगता है कि सुखबीर बादल मुझे और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ेंः विवादों में घिरे दिलजीत दोसांझ, पुलिस ने दर्ज किया केस

रवनीत बिट्टू ने कहा, ''मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखकर उनसे अपनी योजनाओं की गंभीरता से जांच करने को कहूंगा।''

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात के बाद बोले विधायक, पंजाब के अफसरों को दिया यह संदेश

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila