रावत के सिद्धू की तरफ झुकाव से कैप्टन खेमे में हलचल

punjabkesari.in Friday, Oct 02, 2020 - 09:39 AM (IST)

लुधियाना(हितेश): पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत के नवजोत सिद्धू की तरफ   झुकाव से कैप्टन अमरेंद्र के खेमे में हलचल देखने को मिल रही है। रावत पंजाब में कांग्रेस  के लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की  संभावना को हासिल करने के लिए गुटबाजी खत्म करने पर जोर दे रहे हैं। 

रावत द्वारा पिछले दिनों दिल्ली व देहरादून में कैप्टन विरोधी खेमे के कुछ नेताओं के साथ मुलाकात की गई है। अब पंजाब आने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान वह लगातार सिद्धू का राग अलाप रहे हैं। रावत की मानें तो कैप्टन ने सिद्धू को छोटा भाई बताया है और सिद्धू ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में विश्वास जताया है जिसके चलते आने वाले दिनों में विवाद खत्म हो सकता है।  लेकिन इस घटनाक्रम से कैप्टन खेमा नाखुश है, क्योंकि सिद्धू को लेकर हाईकमान की तरफ  से इस तरह के संकेत मिलने का असर सीधे तौर पर कैप्टन द्वारा 2022 का चुनाव लडऩे संबंधी किए गए ऐलान पर पड़ेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News