कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्तान ने 'तंदरुस्त पंजाब मिशन' को सख्ती के साथ लागू करने आदेश दिए

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 04:06 PM (IST)

संगरूर(विवेक सिंधवानी,प्रवीण): कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्तान ने आज जिले के समूह विभागों के आधिकारियों को तंदरुस्त पंजाब मिशन को जमीनी स्तर पर लागू करने के आदेश दिए हैं। जिला प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स में अलग-अलग भलाई योजनाओं को लागू करने सम्बन्धित विभागों की तरफ से किए जा रहे यत्नों की प्रगति का जायजा लेते कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस मिशन के अंतर्गत लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिता दी जाए और लोगों के स्वास्थ्य के साथ खीलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही को अमल में लाया जाए। 

पंजाब सरकार की नशा विरोधी मुहिम को जिले में लागू करने की समीक्षा करते रजिया सुल्तान ने कहा कि नशा एक बड़ी सामाजिक बुराई है जिसका मुकम्मल तौर पर खात्मा करना समय की अहम जरूरत है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से खोले गए नशा मुक्ति केन्द्रों में जरूरतमंद व्यक्तियों को इलाज करवाने के लिए प्रेरित किया जाए। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि जिला संगरूर में डेपो मुहिम के अंतर्गत अब तक 267 कैंप लगाए जा चुके हैं और जरूरतमंदों का नशा मुक्ति केन्द्रों और 11 ओट कलीनिकों के द्वारा योग्य इलाज करवाया जा रहा है। इस उपरांत कैबिनेट मंत्री ने महात्मा गांधी हरेक विकास योजना, आशीवार्द स्कीम, घर-घर रोजगार योजना, आटा दाल स्मार्ट कार्ड योजना, स्मार्ट स्कूल, सेहत पर वैलनैस क्लीनिक, गांवों और शहरी क्षेत्रों में विकास कामों के लिए प्राप्त हुई अनुदान और बकाया विकास कामों बारे भी जायजा लिया। 
 

Vaneet