रद्द होगा Result,फिर देने होंगे Exams! पढ़ें PSEB के निर्देश
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 12:24 PM (IST)

लुधियाना(विक्की): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पी.एस.ई.बी.) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 9वीं और 11वीं कक्षा के परिणाम अपलोड करने और ऑनलाइन ट्रांसफर सर्टीफिकेट जारी करने की प्रक्रिया का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इस संबंध में पंजाब राज्य के सभी स्कूल प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वे बोर्ड के पोर्टल पर अपनी लॉगिन आई.डी. के माध्यम से परिणाम अपलोड करें और फाइनल सबमिशन से पहले आवश्यक सुधार कर लें।
बोर्ड ने निर्देश दिया है कि स्कूल फाइनल सबमिशन से पहले रफ रिपोर्ट का प्रिंट निकालकर सभी विद्यार्थियों के परिणामों की सावधानीपूर्वक जांच कर लें। यदि कोई त्रुटि पाई जाती है तो सुधार करके ही अंतिम रूप से सबमिट करें। एक बार फाइनल सबमिशन हो जाने के बाद स्कूल स्तर पर किसी भी प्रकार की संशोधन प्रक्रिया संभव नहीं होगी। बोर्ड के अनुसार परिणाम अपलोड करने के बाद ही विद्यार्थियों का ट्रांसफर सर्टीफिकेट (टी.सी.) ऑनलाइन जारी किया जाएगा। वे छात्र जो किसी अन्य स्कूल में दाखिला लेना चाहते हैं, वे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, अन्य राज्यों या अन्य बोर्ड से आए छात्रों के अधूरे या अप्रमाणित दस्तावेजों के कारण यदि उनका रजिस्ट्रेशन नंबर बोर्ड द्वारा जारी नहीं किया गया है तो उनका ट्रांसफर सर्टीफिकेट जारी नहीं किया जाएगा। जिन छात्रों की 9वीं या ग्यारहवीं कक्षा में कंपार्टमैंट आई है, उनका परिणाम आर.एल./कंपार्टमैंट/री-अपीयर के रूप में रहेगा। जिन विद्यार्थियों को 11वीं में प्रोविजनल दाखिला दिया गया था यदि वे निर्धारित अवसरों में 10वीं की परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं, तो उनका 11वीं का परिणाम रद्द कर दिया जाएगा। बोर्ड ने स्कूल प्रमुखों से अनुरोध किया है कि वे इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें ताकि विद्यार्थियों को समय पर सही परिणाम और प्रमाणपत्र प्राप्त हो सकें।
महत्वपूर्ण तिथियां और शुल्क
बिना शुल्क के परिणाम अपलोड करने की अंतिम तिथि 15 मई है। इसके बाद, निम्नानुसार जुर्माना शुल्क लागू होगा :
• ₹200 प्रति छात्र : 16 मई से 16 जून तक
• ₹500 प्रति छात्र : 17 जून से 30 जुलाई तक
• ₹1000 प्रति छात्र : 31 जुलाई के बाद