इलैक्ट्रिक वाहन खरीदने से पहले पढ़ लें यह खबर, कहीं आपके साथ भी न हो जाए...

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 08:20 PM (IST)

फत्तूढींगा (घुम्मण): जिला कपूरथला के अधीन आते इलाका फत्तूढिंगा में इलैक्ट्रिक स्कूटी में धमाका होने की सूचना है। इस बारे जानकारी देते पत्रकार जसविंदर सिंह संधा, पुत्र स्व. स्वरन सिंह (पूर्व सरपंच डडविंडी) ने बताया कि आज सुबह 3 बजकर 5 मिनट पर अचानक धमाके की आवाज़ सुनाई दी, जिससे पूरे परिवार की नींद खुल गई। जब वे जाकर गैराज में देखने पहुंचे तो वहां खड़ी बेंज़िंग इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की बैटरी में ब्लास्ट होने से वह पूरी तरह जल चुकी थी। उसके साथ खड़ी सफेद रंग की आल्टो कार और एक टीवीएस स्कूटी जुपिटर भी पूरी तरह जलकर राख हो गईं।

उन्होंने बताया कि पहले हमने सीसीटीवी फुटेज चेक की ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं किसी ने शरारतन आग तो नहीं लगाई, लेकिन कैमरे देखने के बाद साफ हुआ कि यह सारा नुकसान इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फटने की वजह से हुआ है। जसविंदर सिंह ने बताया कि सभी ने मिलकर तुरंत गैराज में खड़े दो ट्रैक्टर, आल्टो कार और आग की लपटों से घिरी दो स्कूटियों को बाहर निकाला और आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की गई। लेकिन तब तक दोनों स्कूटियाँ पूरी तरह जल चुकी थीं और आल्टो कार को भी काफी नुकसान हो चुका था। उन्होंने भावुक होकर बताया कि बेंज़िंग इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी जिसकी कीमत ₹70,000 थी, दूसरी टीवीएस स्कूटी जिसकी कीमत ₹1.25 लाख थी और आल्टो कार का लगभग ₹50,000 से ₹70,000 का नुकसान हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News