अपनी कार किराए पर देने से पहले पढ़ें यह खबर

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2019 - 01:14 PM (IST)

जालंधर(सोनू): जालंधर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो 25000 रुपए प्रति माह पर गाड़ियां किराए पर लेते और उन पर फर्जी नंबर लगाकर आगे बेच देते थे। 

इस काले धंधे का भंडाफोड़ उस समय हुआ जब आरोपी दानिशमंदा इलाके में एक व्यक्ति को गाड़ी बेचने के लिए आए। गाड़ी मालिकों के मुताबिक एन.एफ. ट्रेवल के नाम पर इन व्यक्तियों ने उनसे गाड़ियां किराए पर ली थी। थाना प्रमुख नवदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों की तरफ से अब तक करीब 2 दर्जन गाड़ियां इस तरह बेची जाने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। पुलिस मुताबिक गाड़ियों की गिनती अधिक भी हो सकती है और आरोपियों से पूछताछ दौरान बड़े रैकेट का पर्दाफाश होने की उम्मीद है। 

Vatika