नेट बैंकिंग इस्तेमाल करने से पहले पढ़ें यह खबर, कहीं आपके साथ ना हो जाए ऐसा

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2019 - 03:46 PM (IST)

रूपनगर (विजय): नेट बैंकिंग के जरिए 17 लाख 50 हजार रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में सिटी पुलिस रूपनगर ने शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

शिकायतकर्ता हरदीप सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी प्रीत आटो मोबाइल निकट भट्ठा साहिब (रूपनगर) ने बताया कि उसने येस बैंक के खाते में नैट बैंकिंग के माध्यम से ट्रांसजैक्शन करने लगा तो उसे पता लगा कि बैंक ने उनका खाता ब्लाक कर दिया है। इस संबंध में जब उन्होंने बैंक में पहुंच कर जांच पड़ताल की एवं अपनी राशि संबंधी बैलेंस डिटेल निकलवाई तो उसे मालूम हुआ कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने नेट बैंकिंग के जरिए उनकी 17 लाख 50 हजार रुपए की राशि धोखाधड़ी करके कथित रूप से निकलवा ली है। पुलिस ने शिकायकर्ता हरदीप सिंह के बयानों पर अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

Mohit