जानें राजा वंडिग के साले की आपत्तिजनक वायरल वीडियो का असली सच्च

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2019 - 02:16 PM (IST)

गिद्दड़बाहा(संध्या): गिद्दड़बाहा के विधायक राजा वंडिग के साले डम्पी विनायक के नाम पर वीडियो वायरल के मामले की जांच कर रही श्री मुक्तसर साहिब की पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले आरोपियों के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज की है। 

गौरतलब है कि बीते दिनों अज्ञात व्यक्तियों ने विधायक के साले के नाम पर फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दी थी, जो इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। वायरल वीडियो का पता लगने पर विनायक ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है कि कुछ व्यक्तियों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल की है, जिसमें लड़का और लड़की आपत्तिजनक हरकतेंकर रहे हैं। वायरल हो रही इस वीडियो में उसके नाम पर उसके जीजा राजा वडि़ंग, जो गिद्दड़बाहा के विधायक हैं, का नाम जोड़ दिया गया है।

पत्रकारों को जानकारी देते विनायक ने बताया कि वायरल हो रही वीडियो में वह नहीं, बल्कि उसके चेहरे वाला कोई ओर व्यक्ति है। विनायक ने जब आप इस मामले की जांच की तो उसे पता लगा कि यह वीडियो नछत्तर सिंह निवासी तरनतारन और अनूप कुलार बठिंडा ने वायरल की है, जिसके बाद उक्त व्यक्तियों समेत 9 लोगों के खिलाफ पर्चा दर्ज किया गया। 

Vaneet