गेहूं की कटाई और मंडीकरण में देरी की वजह: कोरोना और बरसात

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 09:42 AM (IST)

लुधियाना(सरबजीत सिंह सिद्धू): जहां कोरोना के कारण किसानों को गेहूं की कटाई और मंडीकरण करना चुनौती बना हुआ है वहीं बरसात भी किसानों की दुश्मन बन गई है। यह समय किसानों के लिए आर्थिक और मानसिक तौर पर बोझ बना हुआ है। कोरोना के कारण पहले ही मंडीकरण का समय बढ़ाकर 45 दिन तक कर दिया है। खेतों में गेहूं की कटाई और मंडी में गेहूं की बिक्री सोशल डिस्टैंसिंग को ध्यान में रखते हुए धीमी रफ्तार से चल रही है।

पिछले दिनों कई इलाकों में भारी बारिश, तेज हवा और गढ़ेमारी से खेतों में खड़ी और मंडियों में पड़ी गेहूं पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा। खेतों में खड़ी गेहूं बिछने से झाड़ और मंडियों में पड़ी गेहूं नमी की मात्रा बढ़ने से किसानों को बहुत घाटा पड़ रहा है।

पंजाब की मंडियों में गेहूं की आमद और खरीद (लाख टन)

आज की आमद 6.51
आज की खरीद 6.71
अब तक कुल आमद 43.18
अब तक कुल खरीद 40.94
खरीद बकाया 2.24
भुगतान बकाया 21.62

कृषि मौसम विज्ञान विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब 27 अप्रैल तक पंजाब में कुछ स्थानों पर बारिश और हवा का अनुमान है। इसलिए इन दिनों में भी गेहूं की कटाई और मंडीकरण की प्रक्रिया को रोक लगेगी।

खरीद एजैंसियां अब तक गेहूं की कुल खरीद (टनों में)
पनग्रेन 1201866
एफ सी आई 370549
मार्कफैड 1001913
पनसप 911181
वेयरहाउस 598979
प्राइवेट खरीद 9555

Edited By

Sunita sarangal