जालंधर कांग्रेस में उठी बगावत, मेयर जगदीश राजा ने विधायक बेरी खिलाफ खोला मोर्चा

punjabkesari.in Sunday, Jan 16, 2022 - 04:20 PM (IST)

जालंधर (चोपड़ा): विधायक राजिन्दर बेरी ने सैंट्रल हलके से टिकट हासिल करके पहली लड़ाई तो जीत ली है परन्तु टिकट के दूसरे दावेदार मेयर जगदीश राज राजा उनके चुनावी रास्ते में बड़ी रुकावट साबित हो सकते हैं। मेयर राजा ने अपने समर्थक कौंसलरों, जिनमें मुख्य तौर पर डा. जसलीन सेठी, बंटी नीलकंठ, मनमोहन सिंह राजू और बब्बी चड्ढा शामिल हैं, के साथ मीटिंग की और हाईकमान के फैसले संबंधित विचार-विमर्श किया।

मेयर राजा ने बताया कि उनके और कौंसलरों के विरोध के बावजूद टिकट राजिन्दर बेरी को दी गई है। अब वह अपने सभी समर्थक कौंसलरों के साथ मीटिंग करके अपनी आगे की रणनीति संबंधी विचार सांझे करेंगे। सभी कौंसलरों की जो भी राय होगी, उसी अनुसार सभी एकजुट होकर काम करेंगे। जो भी हो, राजिन्दर बेरी को मतदान में जहां अकाली दल, ‘आप’ और भाजपा के साथ लड़ाई लड़नी होगी, वहीं उनको अपनों के साथ जंग लड़ते हुए उनको मनाना होगा, नहीं तो अंदरूनी कलह कांग्रेस की बेड़ी डुबाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा।

जिक्रयोग्य है कि मेयर राजा के पक्ष में पिछले दिनों हलके 10 कौंसलरों ने मीटिंग करके समर्थन देने का वायदा किया था, जिनमें से एक काऊंसलर और काऊंसलर पुत्र मुकर गए थे। मेयर राजा के समर्थन में ठहरे कई काऊंसलर विधायक बेरी की मीटिंग में भी शामिल रहे, जबकि हलके से टिकट की एक ओर दावेदार और काऊंसलर डा. जसलीन सेठी ने भी राजिन्दर बेरी की मीटिंग में शामिल होकर भरोसा दिया था कि हाईकमान जिसको टिकट देगी, सभी उसका डट कर समर्थन करेंगे परन्तु वह भी बेरी को टिकट मिलने के बाद मेयर राजा के खेमे में खड़े नजर आए। सूत्रों की मानें तो डा. जसलीन सेठी के घर बेरी विरोधी कौंसलरों की तरफ से मीटिंग की जाएगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News