कांग्रेस में फिर उठे बगावती सुर, टिकट न मिलने पर उम्मीदवारों में कलह शुरू

punjabkesari.in Thursday, Jan 27, 2022 - 02:41 PM (IST)

जालंधर (सोनू): कांग्रेस पार्टी ने पंजाब चुनाव से पहले अपने लगभग सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। हालांकि कांग्रेस ने अभी कुछ उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। वहीं कांग्रेस द्वारा घोषित उम्मीदवारों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार करना शुरू कर दिया है। लेकिन दूसरी ओर इन सीटों से टिकट पाने की चाहत रखने वाले व घोषित उम्मीदवारों से तकरार शुरू हो गई है। ऐसा ही एक मामला जालंधर के नकोदर इलाके में देखने को मिला जहां कांग्रेस हाईकमान ने डॉ. नवजोत दहिया को उम्मीदवार बनाया है। लेकिन क्षेत्र के एक कांग्रेस कार्यकर्ता और इस सीट से कांग्रेस के टिकट चाहने वाले बलजीत सिंह जोहल को इसका विरोध करने के लिए बड़ी बैठकें करते देखा गया। 

इस अवसर पर डॉ. नवजोत दहिया के खिलाफ बैठक की गई। इस बीच बलजीत सिंह जोहल ने कहा कि वह पिछले कई दशकों से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं और कांग्रेस के अथक कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते थे कि इस बार कांग्रेस द्वारा उन्हें इस क्षेत्र से सीट दी जाए। कांग्रेस हाईकमान ने इस सीट पर पैराशूट से एक उम्मीदवार उतारा है। अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी नवजोत दहिया का विरोध करते हुए बलजीत सिंह ने कहा कि नवजोत दहिया को मैदान में उतारने के पार्टी के फैसले को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है और अब यह क्षेत्र के कार्यकर्ताओं पर निर्भर है कि वह अपनी चुनावी रणनीति क्या होगी।

शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini