बारिश के पानी में भीगा निगम का रिकॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, Jul 26, 2018 - 01:21 AM (IST)

अमृतसर (रमन): गुरु नगरी में दोपहर को तेज पड़ी झमाझम बारिश से शहर की सड़कें जलमग्न हो गई। बारिश से जहां एक ओर गर्मी से लोगों को राहत मिली वहीं सड़कों पर जमा पानी के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार शहर में शाम तक 13.7 मिलीमीटर बारिश हुई, वहीं 27.4 डिग्री न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान 34.9 दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में बारिश के पूरे आसार हैं। विकास के नाम पर शहर में पिछले समय में दौरान करोड़ों रुपए खर्च हुए हैं, लेकिन आज भी सड़कों पर जमा बरसात का पानी सारी स्थिति बयां कर रहा है। इतना ही नहीं निगम के रिकार्ड रुम में बारिश का पानी आ जाने से वहां पड़ा रिकार्ड भी भीग गया। बारिश के पानी ने निगम के सीवरेज प्रणाली की पोल खोल कर रख दी है जो निगम अधिकारी सीवरेज की डिस्लटिंग को लेकर अपने बयान दे रहे थे उसकी मुंह बोलती तस्वीरें शहर में सड़कों पर देखी गई है। शहर में कई जगह सीवरेज सिस्टम ठप्प होने की वजह से सड़कों पर काफी देर पानी जमा रहा।

Des raj