भारत-पाक की जीरो लाइन से 2 किलो हैरोइन व 280 ग्राम अफीम

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 10:12 AM (IST)

तरनतारन(रमन): नार्कोटिक सैल ने भारत-पाक की जीरो लाइन से 2 किलो 20 ग्राम हैरोइन और 280 ग्राम अफीम बरामद की है। थाना सदर पट्टी में अज्ञात आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज कर अगली जांच शुरू कर दी गई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उक्त हैरोइन की कीमत लगभग 14 करोड़ बताई जा रही है।

एस.एस.पी. दहिया ने बताया कि नार्कोटिक सैल तरनतारन के इंचार्ज ए.एस.आई. गुरदयाल सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि भारत-पाकिस्तान सरहद की जीरो लाइन जो बी.एस.एफ. की पोस्ट झुग्गियां नूर मुहम्मद के पिल्लर नंबर-173 में किसी नामालूम व्यक्तियों की तरफ से भारत वाली साइड पर गेहूं की जमीन नीचे हैरोइन की बड़ी खेप दबी हुई है, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए डी.एस.पी. (डी) कंवलजीत सिंह औलख, इंस्पैक्टर प्रभजीत सिंह इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ कम थाना सिटी प्रभारी समेत ओर पुलिस टीमों की मदद के साथ मौके पर पहुंचे।

इस दौरान बी.एस.एफ. की उक्त पोस्ट के इंचार्ज इंस्पैक्टर उधैभान यादव को साथ लेकर उक्त जगह पर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीम को उक्त पिल्लर नंबर-173 नजदीक खेती वाली जमीन अंदर एक फुट नीचे बोतल में हैरोइन और लिफाफे में अफीम रखी गई थी, बरामद हुई। इसकी जांच उपरांत 2 किलो 20 ग्राम हेरोइन और 280 ग्राम अफीम का वजन तोला गया, जिसकी फिलहाल इस नशीले पदार्थों को कब्जे में लेकर थाना सदर पट्टी में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Vatika