Army Agniveer Bharti 2025: युवाओं के लिए अच्छी खबर, जल्दी से करें Apply

punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 03:17 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब,: सी-पाइट कैंप, हकूमत सिंह वाला (फिरोजपुर) के कैंप ट्रेनिंग अफसर कैप्टन गुरदर्शन सिंह ने जानकारी दी है कि अग्निवीर फौज की भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का पोर्टल 12 मार्च 2025 से 10 अप्रैल 2025 तक खुला है व कंप्यूटर बेसिस लिखती परीक्षा जून 2025 में होगी और इस बार पेपर पंजाबी में होना है। उन्होंने बताया कि श्री मुक्तसर साहिब, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट और मोगा जिले के वह युवक, जो अग्निवीर फौज में भर्ती होना चाहते हैं, वह अपनी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इंडियन आर्मी की वैबसाइट पर करवाकर जल्द से जल्द सी-पाइट कैंप, हकूमत सिंह वाला में लिखती परीक्षा की तैयारी के लिए रिपोर्ट करें।

उन्होंने बताया कि कैंप में आते समय ऑनलाइन अप्लाई फार्म की एक कॉपी, दसवीं का असली सर्टिफिकेट, दसवीं के सर्टिफिकेट की फोटो स्टेट कॉपी, पंजाब रेजीडैंस की फोटो स्टेट कॉपी, जाति के सर्टिफिकेट की फोटो स्टेट कॉपी, आधार कार्ड की फोटो स्टेट कॉपी, बैंक खाते की फोटो स्टेट कॉपी व खाता चालू हालत में होगा व दो पासपोर्ट साइज की फोटो, एक कॉपी एक पैन, खाना खाने के लिए बर्तन, रहने के लिए बिस्तरा आदि साथ लेकर आएं।

कैंप में आने का समय 9 बजे है। युवक की उम्र 17 से 21 साल तक हों, छाती बिना फुलाकर 77 सैंटीमीटर व फुलाकर 82 सैंटीमीटर व कद्द 5 फुट 7 इंच हो। युवक कम से कम 10वीं 45 प्रतिशत अंकों से पास हो या 10 2 पास हो। कैंप में रहने समय खाना व रिहाइश बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी व फिजिकल व लिखती पेपरों की तैयारी की कोई भी फीस नहीं ली जाएगी व अधिक जानकारी के लिए 88728-02046, 78888-48823 व 78891-75575 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News