पंजाब के मौसम पर IMD का Update, आने वाले 5 दिनों को लेकर पढ़ें नई जानकारी
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 02:19 PM (IST)

पंजाब डेस्क: भारी बारिश और बाढ़ की तबाही से जूझ रहे पंजाब के मौसम को लेकर राहतभरी खबर सामने आई है। आज भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने पंजाब के लिए कोई भी नया अलर्ट जारी नहीं किया है। विभाग के मुताबिक, आने वाले 5 दिनों तक भी मौसम लगभग सामान्य रहने की संभावना है। हालांकि, मालेवा क्षेत्र के कुछ जिलों को छोड़कर पंजाब के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश के आसार बने रहेंगे। वहीं, तापमान में हल्का इजाफा भी दर्ज किया जा सकता है।
बाढ़ का असर अभी भी बरकरार
भले ही भारी बारिश की चेतावनी अब नहीं है, लेकिन पंजाब के कई इलाके अभी भी बाढ़ की मार झेल रहे हैं। अब तक जिन जिलों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है, जिसमें जिला अमृतसर, बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोज़पुर, फाज़िल्का, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मलेरकोटला, मानसा, मोगा, पठानकोट, पटियाला, रूपनगर, संगरूर, एसएएस नगर (मोहाली), श्री मुक्तसर साहिब, एसबीएस नगर और तरनतारन शामिल है।
पंजाब में तबाही का मंजर
राज्य के सभी 23 जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। अब तक 1900 से अधिक गांव डूबे, और करीब 4 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। प्रशासन ने बताया कि लगभग 40 लोगों की मौत हो चुकी है। 1.5 लाख हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो गई हैं, जिससे किसानों पर बड़ा संकट मंडरा रहा है।
राहत और बचाव जारी
NDRF की टीमें और स्थानीय प्रशासन दिन-रात राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। प्रभावित इलाकों में नावों के जरिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। वहीं, मेडिकल कैंप और राहत शिविर भी लगाए गए हैं। हालांकि, लगातार बारिश की आशंका से स्थिति और गंभीर हो सकती है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है।