पंजाब में बारिश का कहरः CM की घरों से बाहर न निकलने की अपील, कल बंद रहेंगे स्कूल

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 08:05 PM (IST)

चंडीगढ़ः  पंजाब में 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश से आम लोगों की जिंदगी थम-सी गई है। फसलों और सब्जियों का नुकसान होने के कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से खेतों में खड़ी धान की फसल खराब होनी शुरू हो गई है। मौसम विभाग की तरफ से अगले 2 दिनों तक तेज बारिश पड़ने की चेतावनी जारी किए जाने के बाद में सेना को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

CM की लोगों से अपीलः

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने राज्य में बाढ़ के खतरे को देखते हुए आज उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग कर नुकसान से बचाव के लिए समय से पहले जरूरी प्रबंध करने के लिए कहा गया है। पंजाब के सभी जिलों में बाढ़ कंट्रोल रूम स्थापित करने के आदेश दिए गए हैं। भाखड़ा में पानी का स्तर बढ़ चुका है। राज्य से गुजरते दरिया सतलुज, रावी तथा ब्यास पर नजर रखी जा रही है। 
 

कल स्कूल रहेंगे बंदः 
वहीं, बारिश के कारण प्रशासन की तरफ से पंजाब के कई जिलों में 25 सितंबर तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है। सी.एम कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने नहरी और दरियाई इलाके के पास रहने वाले लोगों से बिना किसी जरूरी काम के घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।

swetha