इन गैं+गस्ट/रों को कैलिफोर्निया से पंजाब लाने की तैयारी, रेड कॉर्नर नोटिस जारी

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 05:06 PM (IST)

बटाला (बेरी): बटाला पुलिस द्वारा समाज विरोधी तत्वों और गैंगस्टरों के विरुद्ध शुरू की गई मुहिम के तहत पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए इंटरपोल से गैंगस्टर पवित्रप्रीत सिंह और हुसनदीप सिंह के विरुद्ध रैड कोर्नर नोटिस जारी करवाया है। इसके बाद उन्हें कैलिफोर्निया से पंजाब लाने की तैयारी की जा रही है।

इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एस.एस.पी बटाला सुहेल कासिम मीर ने बताया कि पंजाब सरकार और डी.जी.पी पंजाब गौरव यादव के दिशा निर्देशों के तहत पुलिस द्वारा गैंगस्टरों और समाज विरोधी तत्वों पर नुकेल कसने हेतु विशेष मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पवित्र गैंग जिसको पवित्र छोरा गैंग के नाम से भी जाना जाता है, जो कि पंजाब के माझा क्षेत्र में खास तौर पर बटाला और गुरदासपुर जिलों में सरगर्म गैंग है। 

इस गैंग का नेतृत्व पवित्र सिंह करता है, जो कि हत्या, हत्या की कोशिश, हथियारों की तस्करी और वसूली जैसे गंभीर अपराधों में शामिल है। उन्होंने कहा कि पवित्र सिंह के विरुद्ध अमृतसर पुलिस जिले में छे मामले और गुरदासपुर पुलिस जिले में दो मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि पवित्र सिंह के कई अन्य अपराधिक ग्रुपों जैसे कि गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के साथ भी संबंध हैं।

एस.एस.पी. बटाला ने आगे बताया कि पवित्र गैंग द्वारा कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है जिनमें जनवरी 2020 में इस गैंग द्वारा गांव उमरपुरा मजीठा हलके में एक शिरोमणि अकाली दल सरपंच के पति की बेरहमी से हत्या हेतु जिम्मेदारी ली गई थी। यह एक पूर्ण नियोजित हमला था, जो कि जग्गू भगवानपुरिया से गैंग के संबंधों से जुड़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि इसी तरह नवंबर 2019 में बटाला में इस गैंग ने पुरानी दुशमनी के चलते एक युवक की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसके साथ ही अप्रैल 2023 में पवित्र सिंह और उसका नजदीकी साथी हुसनदीप सिंह जो मूल रूप से बटाला के रहने वाले हैं, को अमरीका के कैलीफोरनिया राज्य में एक बहु एजेंसी मुहिम दौरान गिरफ्तार किया गया था। यह गिरफ्तारियां उत्तरी कैलीफोरनिया में दक्षिण एशियाई गैंगों के बढ़ते प्रभावों को रोकने हेतु एक अंतर्राष्ट्रीय प्रयास का हिस्सा थी। 

एस.एस.पी सुहेल कासिम मीर ने कहा कि पवित्र सिंह और हुसनदीप सिंह हेतु इंटरपोल रैड कोर्नर नोटिस प्राप्त करना अपराधियों के विरुद्ध हमारे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि यह एक स्पष्ट संदेश है कि कोई भी अपराधी चाहे वह कहीं भी हो, कानून से बच नहीं सकेगा। उन्होंने कहा कि बटाला पुलिस लोगों की जान माल की सुरक्षा हेतु वचनबद्ध है और पुलिस द्वारा किसी भी समाज विरोधी तत्व को क्षेत्र में सिर नहीं उठाने दिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News