लाल लकीर इलाकों में रहने वालों के लिए Good News, अब मिलेगा जमीन का मालिकाना हक
punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 02:35 PM (IST)
पंजाब डेस्क : लाल लकीर इलाके में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई ‘मेरा घर मेरे नाम’ योजना के अंतर्गत राज्य के लाल लकीर और आबादी देह इलाकों में बसे लोगों को उनके आवासों का कानूनी स्वामित्व प्रदान किया जा रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य उन परिवारों को अधिकार देना है, जो कई वर्षों से अपने घरों में रह रहे हैं लेकिन अब तक उनके पास मालिकाना दस्तावेज नहीं थे।
इस निर्णय से बड़ी संख्या में ऐसे परिवारों को राहत मिलेगी, जो लंबे समय से अनिश्चित स्थिति में जीवन व्यतीत कर रहे थे। योजना लागू होने के बाद वे अपने घरों के अधिकृत मालिक बन सकेंगे, जिससे संपत्ति से जुड़े विवादों और प्रशासनिक दिक्कतों से निजात मिलेगी। राज्य सरकार का मानना है कि यह कदम सामाजिक न्याय को सशक्त बनाने की दिशा में अहम साबित होगा। इससे आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम वर्ग के लोगों को सुरक्षा मिलेगी, साथ ही भूमि और आवास व्यवस्था में पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

