मंडियों में कूपन की घटाई संख्या, नहीं पहुंच रही पेमेंट

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2020 - 11:58 AM (IST)

पंजाब: कोरोना वायरस की चिंता के बीच अभी तक पंजाब की मंडियों में 23.56 लाख मीटिक टन गेहूं आ चुकी है, जबकि पिछले साल इस दिन तक मात्र 6.43 लाख मीटिक टन आई थी। प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं लाने के लिए किसानों को दिए जाने वाले कूपन की संख्या बढ़ाने के कारण मंडियों में अब गेहूं की बाढ़ आती जा रही है। इसी के चलते वीरवार को मंडी बोर्ड ने कूपनों की संख्या 94 हजार से कम करके 60 हजार कर दी थी। 

नहीं पहुंची अभी पेमेंट 
मंडियों में पेमेंट की दिक्कत अभी भी बनी हुई है। सरकार ने अभी तक कुल खरीद का 2300 करोड़ रुपये रिलीज करने का दावा किया है, लेकिन ज्यादातर आढ़तियों के पास पेमेंट नहीं पहुंची है। इस से भी बड़ी दिक्कत बदलते मौसम में किसानों की फसल खराब होना है। सरकार की तरफ से कदम उठाए जाने का दावा किया जा रहा है परन्तु कुछ दिन पहले आई बारिश में मंडियों की पोल खोल दी थी। इससे फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, भादसों आदि इलाके में तीन से चार क्विंटल प्रति एकड़ का नुकसान हुआ है। दूसरी ओर संगरूर जिले के अहमदगढ़, मुक्तसर आदि जिलों में पैदावार बढ़ी है। इसके साथ साथ किसानों को लिफ्टिंग की समस्या का भी सामना पड़ रहा है।

Author

Riya bawa