आखिर क्यों बंद करने जा रहा भारतीय डाक रजिस्टर्ड पोस्ट की सेवा, जानें पूरा सच
punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 07:45 PM (IST)

पंजाब डेस्क : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि आने वाले समय में भारतीय डाक द्वारा रजिस्टर्ड पोस्ट बंद कर दी जाएगी। लगातार वायरल हो रही इस पोस्ट व वीडियो की सच्चाई सामने आई है। आपको बता दें इस वायरल पोस्ट में कहा जा रहा है कि, 1 सितंबर 2025 को भारतीय डाक रजिस्टर्ड पोस्ट बंद की घोषणा का जाती है।
वहीं एक अकाउंट में तो यह भी कहा जा रहा है कि, इंडिया पोस्ट ने रजिस्टर्ड पोस्ट बंद करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही वायरल हो रही पोस्ट में लिखा गया है, एक युग का अंत... भारतीय डाक बंद, 50 वर्ष पुरानी रजिस्टर्ड डाक की सेवा बंद हो रही है क्योंकि आज के समय में लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।
जांच करने पर सामने आई ये सच्चाई
सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही इस पोस्ट व वीडियो का जब PIB (प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूर) ने चेक किया तो सामने आया है कि ये एक फर्जी पोस्ट व वीडियो है। इस झूठे दावे को व्हाट्सएप के मैसेज के जरिए वायरल किया गया है। PIB द्वारा चेक करने पर सामने आया है कि, रजिस्टर्ड पोस्ट बंद नहीं हो रही है बल्कि इसे स्पीड पोस्ट में मिला दिया गया है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने और ऐसी झूठी अफवाहों पर विश्वास नहीं करने के लिए कहा गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here