''क्लैट-2020'' के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, देश की 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में होगा दाखिला

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2020 - 01:37 PM (IST)

लुधियाना(विक्की): देश की 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रैजुएट लॉ कोर्सिज में दाखिले के लिए होने वाले कॉमन लॉ एडमिशन टैस्ट (क्लैट) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गई। 12वीं पास या 12वीं की परीक्षा दे रहे छात्र जो लॉ में अपना करियर बनाना चाहते हैं, वे क्लैट की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने क्लैट 2020 के लिए यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की है। परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए 3 महीने तक एप्लीकेशन विंडो खुली रहेगी यानि 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन की जा सकती है। इस परीक्षा का आयोजन 10 मई को किया जाएगा।

क्लैट शैड्यूल पर एक नजर

  • आब्जैक्टिव टाइप की होगी परीक्षा
  • 150 अंकों का होगा एग्जाम
  • यू.जी. के लिए 1-1 अंक के पूछे जाएंगे 150 सवाल
  • 2 घंटे का होगा एग्जाम
  • नैगेटिव मार्किंग का है प्रावधान
  • 11 मई को जारी होगी आंसर-कीज
  • 15 मई तक दर्ज करवाने होंगे एतराज
  • संभावित 24 मई को घोषित होगा परिणाम

Edited By

Sunita sarangal