पंजाब में Registry कराने का झंझट खत्म! दस्तावेजों को लेकर जारी हुए नए Order
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 01:53 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, जीरकपुर में लोगों को प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करवाना अब आसान हो गया है, क्योंकि रजिस्ट्री करवाने के लिए जो सरकारी दस्तावेज लेने के लिए फर्द केंद्र पर निर्भर रहना पड़ता था। वो सरकारी दस्तावेज अब व्यक्ति अपने घर बैठकर ऑनलाइन तकनीक से निकाल सकेगा। ये कहना है जीरकपुर सब तहसलील के ज्वाइंट सब-रजिस्ट्रार छत्रपाल सिंह का।
उनका कहना है कि लोगों को प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन करवाने में जमीन के असल मालिक की जानकारी लेने के लिए माल विभाग के फर्द केंद्र जाकर जरूरी कागज निकलवाने की जरूरत पड़ती है, जिसके बाद प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा माना जाता है। वहीं, अगर ये दस्तावेज किसी कारण न मिल सकें तो अधिकारियों द्वारा प्रापर्टी के रजिस्ट्रेशन को रद्द कर दिया जाता है। गौरतलब है कि गत 4 मार्च को पंजाब के सी.एम. भगवंत सिंह मान खुद जीरकपुर सब-तहसील में आए थे, जिनकों लोगों ने फर्द केंद्र से मिलने वाले दस्तावेजों को लेकर लगने वाली लंबी कतारों से मुक्ति दिलाने की मांग उठाई थी। दूसरी ओर, पंजाब सी.एम. भगवंत मान ने लोगों की परेशानी को दूर करने का भरोसा देते हुए राजस्व विभाग को निर्देश जारी किए थे।
वहीं, प्रॉपर्टी का सौदा तय होने के बाद जमीनों से जुड़े दस्तावेजों हासिल करने के लिए फर्द केद्र की कतारों में लगना पड़ता है, जिसमें समय बर्बाद होता है और लोगों ने अपनी परेशानी को शिकायत के रूप में पंजाब सरकार को दी। इसके बाद पंजाब सरकार द्वारा राज्य के अंदर जमीनों के रिकार्ड को ऑनलाइन कर दिया गया था। अब दस्तावेज व्यक्ति घर बैठकर विभाग की वैबसाइट से आसानी से निकाल सकता है।