Registry करवाने वालों को झटका, अब नई मुश्किल से जूझ रहे लोग
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 06:55 PM (IST)

समाना (अशोक): शहर की तहसील परिसर में आज रजिस्ट्रियां आदि न होने के कारण शहर और आसपास के गांव और हरियाणा दिल्ली हिमाचल से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा पूरा दिन ही तहसील का कामकाज ठप रहा जिससे लोग आम आदमी की सरकार को कोसते हुए नजर आए। जानकारी के अनुसार तहसील परिसर में बनी बिल्डिंग सरकार द्वारा असुरक्षित घोषित किए जाने के बाद इसे नई बिल्डिंग बनाने के हुक्म जारी किए गए हैं जिसको लेकर यहां से जरूरी कागजात फाइलें और अन्य सामान शिफ्ट किया जा रहा है। इस कारण तहसील परिसर में रजिस्ट्रियां और अन्य जरूरी कामकाज नहीं हो पाए और लोग पैसे आदि लेकर इधर-उधर भटकते नजर आए। पैसे साथ होने के साथ उन्हें अपनी जान-माल का डर भी सताता रहा।
तहसील स्टाफ से बात करने पर उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बिल्डिंग को असुरक्षित घोषित किए जाने के बाद यहां से सामान शिफ्ट किया जा रहा है। जरूरी कागजात और फाइलें शिफ्ट करने के कारण सारा स्टाफ व्यस्त है जबकि सामान को शिफ्ट करने और लोगों की रजिस्ट्रियां आज नहीं किए जाने संबंधी तहसील परिसर के बाहर पहले कोई भी पब्लिक नोटिस नहीं चिपकाए गया था और न ही इस संबंधी कोई भी न्यूज पेपर या पब्लिक को इसकी जानकारी नहीं दिए जाने के कारण दिल्ली से भी कुछ लोग रजिस्ट्रियां करवाने तहसील परिसर में पहुंचे और उनके साथ बुजुर्ग भी आए हुए थे पर किसी की भी रजिस्ट्री नहीं की गई। कई लोगों के किए हुए बयाने और रजिस्ट्रियां कराने की आज अंतिम तारीख़ थी पर रजिस्ट्री आदि न होने से लोग आपस में उलझते नजर आए।
इस संबंधी नायब तहसीलदार अरमान दीप सिंह से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि बिल्डिंग को शिफ्ट किए जाने की वजह से दिक्कत आ रही है और उन्हें सरकार से दफ्तर खाली करने के आदेश दिए गए हैं। काफी फाइनल शिफ्ट कर दी गई है और कल को रजिस्ट्रियां की जाएगी। अगर पब्लिक को इस संबंधी कोई दिक्कत या गुमराह करता है तो वह उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here