नौजवान का मृत शरीर धूप में सड़ता रहा , रिश्तेदारों ने डाक्टरों पर लगाए लापरवाही के आरोप

punjabkesari.in Saturday, Jul 18, 2020 - 12:29 PM (IST)

फरीदकोट (राजन, जसबीर): पुलिस लाइन निवासी अर्शदीप सिंह को जख्मी हालत में गुरु गोबिंद सिंह मैडीकल अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। उसकी गत रात मौत हो गई। थाना सिटी के इंस्पैक्टर गुरविन्दर सिंह ने बताया कि पहले थाना सिटी में घायल अर्शदीप सिंह के बयान पर सहायक थानेदार गुरमेल सिंह निवासी पुलिस लाइन पर केस दर्ज किया गया था।

अर्शदीप सिंह पुत्र लखवीर सिंह ने बताया था कि सहायक थानेदार ने रास्ते में स्कूटी रोक कर उसकी छाती पर  किसी तीखी चीज से वार किया था। इस मामले में आगामी कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम करवा लाश वारिसों को सौंप दी गई है, जबकि सस्पैंड किया गया आरोपी गुरमेल सिंह फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।  

पारिवारिक मैंबरों ने अर्शदीप का सही इलाज न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी मौत के लिए डाक्टर और पुलिस मुलाजिम जिम्मेदार हैं जिन्होंने मौके पर कार्रवाई नहीं की और आज उसका शव धूप में देर तक पड़ा रहा पर डाक्टर ने पोस्टमार्टम नहीं किया, जिसे लेकर उन्होंने वी.सी. की गाड़ी का घेराव भी किया। वहीं इस संबंध में वी.सी. से संपर्क किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News