मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित 10 AAP नेताओं को हाईकोर्ट से राहत
punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 07:40 AM (IST)

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित सभी 9 आम आदमी पार्टी नेताओं को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है।
दरअसल, वर्ष 2020 में सी.एम. हाऊस घेरते वक्त पुलिस के साथ हुई झड़प को लेकर दर्ज हुई एफ.आई.आर. पर किसी भी तरह की कार्रवाई पर लगाई गई रोक के आदेशों को बरकरार रखते हुए सुनवाई स्थगित कर दी। आरोपियों में मंत्री अमन अरोड़ा व हरपाल चीमा भी शामिल हैं।