जम्मू-कश्मीर के पीड़ित परिवारों के लिए भिजवाई गई 546वें ट्रक की राहत सामग्री

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2020 - 08:38 AM (IST)

जालंधर(जोगिन्द्र संधू): पाकिस्तान के सैनिकों द्वारा बिना कारण भारतीय सीमा क्षेत्रों में की जाती गोलीबारी के कारण संकट का सामना कर रहे परिवारों व आतंकवाद की मार सहन करने वाले जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को सहायता भिजवाने के लिए पंजाब केसरी पत्र समूह द्वारा अक्तूबर 1999 से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 546वें ट्रक की राहत सामग्री गत दिनों जम्मू-कश्मीर के जिला पुंछ से संबंधित सीमांत गांवों के प्रभावित परिवारों के लिए भिजवाई गई थी। इस बार की राहत सामग्री का योगदान ओसवाल शाल इम्पोरियम  लुधियाना के सतीश-कविता जैन, सन्नी जैन, आंचल जैन, रेहा जैन, ऋत्विक जैन, जयंती जैन व महक जैन द्वारा अपने स्व. दादा-दादी श्री तरसेम लाल-विद्यावती जैन जी की पवित्र याद में दिया गया था। सामग्री भिजवाने के इस पवित्र कार्य में भगवान महावीर सेवा संस्था के प्रधान राकेश जैन ने अहम भूमिका निभाई।

पंजाब केसरी पत्र समूह के मुख्य संपादक श्री विजय कुमार चोपड़ा जी द्वारा लुधियाना से प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना किए गए इस ट्रक की सामग्री में सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए 325 रजाइयां शामिल की गई थीं। ट्रक रवाना करते समय राज जैन फैब्रिक्स के श्री विपन जैन, नोबल फाऊंडेशन लुधियाना के चेयरमैन राजिन्द्र शर्मा, भगवान महावीर सेवा संस्था के उप  प्रधान राजेश जैन, गुलशन जैन, रमा जैन, रैणु जैन, अनमोल जैन, जतिन्द्र जैन, तरसेम जैन, संजीव जैन, राजीव जैन, पप्पू जैन, स्वतंत्र जैन, सुदर्शन लाल जैन, पंजाब केसरी के प्रतिनिधि राजन चोपड़ा, संजीव मोहनी व अन्य शख्सियतें मौजूद थीं। पंजाब केसरी की राहत टीम के प्रमुख योग गुरु श्री वरिन्द्र शर्मा के नेतृत्व में सामग्री वितरण हेतु जाने वाले सदस्यों में लुधियाना से राकेश-रमा जैन, सुरेश-रजनी जैन, सन्नी जैन, अमृतसर से संजय जैन, राजेश जैन, प्रवीन जैन मिंटू तथा मुकेश जैन भी शामिल थे।

Edited By

Sunita sarangal