5 साल से पुराने किराएदारों के लिए राहत भरी खबर, अब तंग नहीं कर सकेंगे मकान मालिक

punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 12:03 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): 5 साल से पुराने किराएदार की पुलिस वैरीफिकेशन करवाने को लेकर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा राहत दी गई है।  अपने फेसबुक पेज पर जानकारी शेयर करते हुए कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने बताया कि किराएदार की वैरीफिकेशन लोगों को परेशान करने के लिए बल्कि इसलिए करवाई जा रही है, ताकि अगर कोई अपराधी शहर में शरण लेकर रह रहा है, तो उसे पकड़ा जा सके।

कमिश्नर ने बताया कि उनके ध्यान में आया है कि कई मकान मालिकों द्वारा अपने वर्षों पुराने किराएदारो को पुलिस वैरीफिकेशन के नाम पर तंग किया जा रहा है या फिर कइयों का अदालत में केस चल रहे है, इसलिए 5 वर्ष से ज्यादा समय तक किराएदार की पुलिस वैरीफिकेशन न करवाने पर कोई कानूनी कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News

Recommended News