पंजाब के इन लाभार्थियों के लिए राहत भरी खबर, सरकार ने जारी की राशि

punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 12:20 PM (IST)

जालंधर/ चंडीगढ़ (धवन): पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही आशीर्वाद योजना के तहत अनुसूचित जाति के लाभार्थी परिवारों के लिए 20 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। यह घोषणा सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने की। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान आशीर्वाद योजना के तहत 12 जिलों से प्राप्त 3922 आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए 20 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत निम्न आय वर्ग के परिवारों से संबंधित कन्या के विवाह के लिए 51,000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि जिन 12 जिलों के लाभार्थियों के लिए राशि जारी की गई है, उनमें अमृतसर के 1476, बरनाला के 56, फरीदकोट के 111, फिरोजपुर के 389, श्री फतेहगढ़ साहिब के 84, फाजिल्का के 188, कपूरथला के 216, लुधियाना के 767, मानसा के 96, श्री मुक्तसर साहिब के 152, रूपनगर के 89 और एस.बी.एस. नगर के 298 लाभार्थी शामिल हैं।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि आशीर्वाद योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदनकर्ता का पंजाब का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। साथ ही, परिवार की वार्षिक आय 32,790 रुपये से कम होनी चाहिए और आवेदनकर्ता अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग या अन्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित होना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के तहत एक परिवार की दो बेटियां लाभार्थी हो सकती हैं।

उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को वित्तीय सहायता डी.बी.टी. (डायरैक्ट बैनीफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है, ताकि पूरी पारदर्शिता और त्वरित सहायता सुनिश्चित की जा सके। डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार समाज के निम्न आय वर्ग, अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News