ड्राइविंग लाइसेंस और RC को लेकर लोगों को बड़ी राहत, अब सुबह 8 से रात 8 बजे तक...
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 12:55 PM (IST)

मोहाली (संदीप): पंजाब सरकार ने सेवा केंद्रों और डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सेवाओं में वृद्धि की है और पंजीकरण प्रमाणपत्र (आर.सी.) और ड्राइविंग लाइसेंस (डी.एल.) सहित परिवहन विभाग की 30 सेवाओं को सेवा केंद्रों और डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से उपलब्ध कराया है, जिससे अब लोगों को इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आर.टी.ओ. कार्यालय जाने या एजेंटों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है।
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि परिवहन विभाग की हाल ही में सेवा केंद्रों और डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से शुरू की गई सेवाओं में ड्राइविंग लाइसैंस से संबंधित सेवाएं जैसे कि नया आवेदन, पता बदलवाना, नाम बदलवाना, डुप्लीकेट लर्नर लाइसैंस के अलावा ड्राइविंग लाइसैंस से संबंधित सेवाएं जैसे कि डुप्लीकेट लाइसेंस, रिन्यूअल (जिसमें टेस्ट ट्रैक पर जाने की जरूरत नहीं होती), रिप्लेसमैंट, पता बदलवाना, नाम बदलवाना, जन्मतिथि में सुधार, ड्राइविंग लाइसैंस निकालने की प्री-वेटिंग, लाइसैंस सरेंडर, पब्लिक सर्विस व्हीकल का बैज, कंडक्टर लाइसैंस का रिन्यूअल, लर्नर लाइसैंस की वैधता में विस्तार, इंटरनैशनल ड्राइविंग परमिट आदि शामिल हैं।
इसी प्रकार आरसी से संबंधित सेवाओं में डुप्लीकेट आर.सी., गैर-वाणिज्यिक वाहन के स्वामित्व में परिवर्तन, किराया खरीद जारी रखना, किराया खरीद समझौते का समर्थन, वाणिज्यिक वाहनों का फिटनैस प्रमाण पत्र, अतिरिक्त लाइफ टाइम टैक्स का भुगतान (स्वामित्व परिवर्तन की स्थिति में), आर.सी. विवरण देखना, आर. सी. के लिए एन. ओ.सी., परिवहन सेवा रिकॉर्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना, आर सी. में पता परिवर्तन, वाहन में परिवर्तन और किराया खरीद समझौते की समाप्ति शामिल हैं। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि अब लोग घर बैठे 1076 हैल्पलाइन नंबर डायल करके इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। अब बार-बार कार्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं है। डोर स्टेप डिलीवरी सेवाओं के लिए सुविधा शुल्क अब 120 रुपए से घटाकर मात्र 50 रुपए कर दिया गया है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि सेवा केंद्रों से संबंधित सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आम जनता की सुविधा को बढ़ाने के लिए मोहाली के जिला प्रशासनिक परिसर में स्थित सेवा केंद्र का समय अब सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक (सोमवार से शनिवार) बढ़ा दिया गया है, जहां लोग अपनी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने समय के अनुसार आ सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here