नामी गैंगस्टर दे रहा है फिरौती की धमकियां, जेल से फिर जुड़ रहे मोबाइल कॉल के तार

punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 01:38 PM (IST)

लुधियाना (स्याल): पंजाब की जेलों पर गैंगस्टरों का वर्चस्व नई सरकार के आने के बाद भी कम होने का नाम नहीं ले रहा। जेलों से फोन आने व जेल की चारदीवारों से भी अपने नाम का सिक्का बाहरी दुनिया में चलाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसमें पंजाब के कई नामी गैंगस्टर एक दूसरे से आगे निकलने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं और उनके गुर्गे अपने आकाओं की जेल के अंदर से मोबाइल पर आदेश लेकर बाहर व्यापारियों और आम जनता में अपना खौफ बढ़ाने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही मामला ताजपुर रोड की सेंट्रल जेल से भी सामने आया है, जिसमें कई मामलों में हवालाती गैंगस्टर कुलविंदर कुमार उर्फ बिल्ला पुत्र परमजीत का नया कारनामा सामने आया है, जिसमें उस पर होशियारपुर जिले के एक गांव हरियाणा जट्टा में एक ज्यूलर को जाने से मारने की धमकी देने और फिरौती मांगने के आरोप में नया आपराधिक मामला दर्ज हुए है। उधर मामला प्रकाश में आने के बाद जेल प्रशासन ने भी हरकत दिखते हुए उक्त आरोपी से एक मोबाइल बरामद कर लिया है व सहायक सुपरिटेंडेंट हरमिंदर सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज करवा दिया गया है।

यह भी पढ़ें : पंजाब में लगातार बढ़ रहा गर्मी का कहर, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

जब फोन कॉल होते थे, तो जेल का खूफिया तंत्र कहां था
सूचना अनुसार उक्त आरोपी ने एक लाख रुपए की फिरौती हरियाणा जट्टा के एक ज्यूलर शॉप के एक मालिक से की व पूरी न करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है, जिस पर शिकायत मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन इस सारे घटनाक्रम ने लुधियाना जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा किया है कि यह जब लुधियाना जेल से हो रहा था तो सुरक्षा कर्मचारी व खूफिया तंत्र कहां सोया हुआ था, क्योंकि एफआईआर के बाद कहीं न कहीं यह क्लू तो जरूर मिल रहा है कि जेल के अंदर से फोन कॉल हुए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News