धोखे से 2,000 का असली नोट नकली से बदला

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 10:54 PM (IST)

गढ़शंकर(शोरी): यहां की सब्जी मंडी में आज सुबह एक ग्राहक को 2,000 का चूना एक प्रवासी मजदूर द्वारा लगा देने का समाचार है। गांव दयाल से राम दयाल नाम का व्यक्ति मंडी में सब्जी की खरीद के लिए आया था। राम दयाल ने बताया कि वह एक आढ़त की दुकान के आगे जैसे ही खड़ा हुआ तो वहां पर पहले से खड़े प्रवासी मजदूर ने उसे कहा कि बताओ कौन-सी सब्जी लेनी है। राम दयाल ने कहा कि मूलियां लेनी हैं तो प्रवासी मजदूर ने कहा कि आप पैसे दो, मैं दुकान से ला देता हूं। 

राम दयाल ने सोचा कि यह दुकान पर काम करता होगा व उसने 2,000 का नोट उसे दे दिया, दुकान के अंदर जाते ही वह एकदम बाहर आ कर बोला आपका नोट तो नकली है व नोट राम दयाल को दे दिया। राम दयाल बार-बार कहता रहा कि उसने तो असली नोट दिया था पर वह प्रवासी मानने का तैयार नहीं था। वह कह रहा था कि यही नोट दिया था जोकि नकली था। राम दयाल के अनुसार उसका नोट प्रवासी मजदूर ने बदल दिया। 

Vaneet