कोरोना के संदिग्ध 7वें व्यक्ति की रिपोर्ट भी नैगेटिव

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 12:33 PM (IST)

रूपनगर(कैलाश): सिविल अस्पताल में भर्ती कोरोना के संदिग्ध 64 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी नैगेटिव आई है। इससे अब तक जिला रूपनगर में किसी भी कोरोना के रोगी की पुष्टि नहीं हुई। यह एक स्वास्थ्य विभाग की सफल कारगुजारी का जीता जागता उदाहरण है।

जानकारी के अनुसार अब तक जिला रूपनगर के सिविल अस्पताल में कोरोना रोग संबंधी कुल 7 संदिग्ध लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने के बाद उनके सैंपल पी.जी.आई. चंडीगढ़ भेजे गए थे लेकिन सोमवार को उक्त संदिग्ध व्यक्ति की भी रिपोर्ट नैगेटिव आने स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। मौजूदा समय में कोई भी संदिग्ध कोरोना से पीड़ित व्यक्ति सिविल अस्पताल में भर्ती नहीं है।

इस संबंधी सिविल सर्जन डा. एच.एन. शर्मा ने बताया कि उनके अधिकारी व कर्मचारी लगातार लोगों को कोरोना से बचाव व जागरूक करने के लिए जुटे हुए हैं।

Edited By

Sunita sarangal