लापरवाही: होटल में मीटिंग करने वाले 12 PCS अधिकारियों की कोरोना रिपोर्ट ''पॉजिटिव''

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 11:37 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अभी तक कई डॉक्टर, अधिकारियों को अपनी चपेट में ले चुका ये वायरस भयंकर रूप धारण कर रहा है। बुधवार को 206 पॉजिटिव मरीज़ों में से 12 पीसीऐस अफसर भी परिक्षण में संक्रमित पाए गया है। इन्होने 3 जुलाई को फरीदकोट के आरटीए तरसेम चंद खिलाफ विजीलैंस में केस दर्ज होने खिलाफ चंडीगढ़ के एक होटल में मीटिंग की थी। 

इस बैठक में 40 अधिकारी शामिल थे। इसके अलावा पांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस मीटिंग का सीधा असर अब सरकारी कामकाज पर पड़ने लग गया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार की तरफ से अधिकारियों को फिलहाल पब्लिक डीलिंग को कम करने को कहा गया हैं। एक तरफ राज्य तथा केंद्र सरकार की तरफ से जलसा, विवाह शादी के समागम आदि को लेकर मनाही है फिर ये मीटिंग का होना कई सवाल खड़े कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News