पटियाला जिले में 3 गर्भवती महिलाओं सहित 47 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2020 - 08:57 AM (IST)

पटियाला(परमीत): जिले में आज 3 गर्भवती महिलाएं और एक पुलिस मुलाजिम सहित 47 नए केस कोरोना पॉजिटिव आ गए। जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि जिले में अब तक पॉजिटिव मामलों की संख्या 1313 हो गई है, 20 मरीजों की मौत हो चुकी है, 682 ठीक हुए और 611 केस एक्टिव हैं।

सिविल सर्जन ने बताया कि इन 47 मामलों में से 36 पटियाला शहर, 5 राजपुरा और 6 अलग-अलग गांवों से हैं। इनमें से 27 पॉजिटिव मामलों के संपर्क में आने और कंटेनमैंट जोन से लिए सैंपलों से कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, एक बाहरी राज्य से आने, 19 नए केस फ्लू और बिना फ्लू लक्षणों वाले शामिल हैं। पटियाला के तोपखाना मोड़ से पांच, हरगोबिन्द कालोनी से 3, त्रिपड़ी टाउन, गुरू नानक नगर, जय जवान मोहल्ला से 2-2, शगुन विहार, फुलकियां एन्क्लेव, मिलिट्री कैंप, न्यू ऑफिसर कालोनी, गली भिंडियां वाली, एस.एस.टी. नगर, पुराना मेहर सिंह कालोनी, अर्बन एस्टेट कृपा-2, विकास नगर, आनंद नगर, रत्न नगर एक्स्टेंशन, गोबिंद नगर, राघोमाजरा, निर्भय कालोनी, पार्क कालोनी, आनंद नगर ए एक्स्टेंशन, बैंक कालोनी, कारखास कालोनी, शेरे पंजाब मार्केट, नीम वाला, संत एन्क्लेव और सामना आत्मा राम कुमार सभा स्कूल से एक-एक कोविड पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं।

राजपुरा के गुरू अर्जुन देव कालोनी, डालिमा व्यवहार, गांधी कालोनी, प्रेम सिंह कालोनी, राजपुरा से एक-एक और 6 पॉजिटिव केसों में गांव शंकरपुरा से 3, गांव इन्दरपुरा, नरड़ू और थेड़ी से एक-एक पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं। इन मरीजों में 3 गर्भवती महिलाएं और एक पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। डा. मल्होत्रा ने कहा कि पॉजिटिव आए मामलों के पास के संपर्क में आने वालों की स्वास्थ्य विभाग की ओर से बारीकी के साथ ट्रेसिंग की जा रही है।

 

Edited By

Sunita sarangal