कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट नैगेटिव आई

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 09:50 AM (IST)

बरनाला(विवेक सिंधवानी, गोयल): बरनाला में जो कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज सामने आया था उसकी टैस्ट की रिपोर्ट नैगेटिव आई है, जिससे शहर वासियों को चैन की सांस आई है।

वर्णनीय है कि बरनाला वासी एक व्यक्ति दुबई गया हुआ था व गत दिवस ही वह वापस बरनाला आया था। उसको बुखार व पेट दर्द हुआ। उसके पारिवारिक मैंबर उसको इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले आए। डाक्टरों ने उसको इलाज के लिए सिविल अस्पताल के स्पैशल वार्ड में दाखिल कर लिया था व उसके सैंपल लेकर राजिन्द्रा अस्पताल पटियाला की लैब में भेज दिए गए थे।

सिविल अस्पताल के डाक्टर मनप्रीत सिंह सिद्धू ने बताया कि सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद मरीज को कोरोना वायरस न होने की पुष्टि हो गई है। उन्होंने लोगों को अपील की कि वे अफवाहों में न आएं व सेहत विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के हिसाब से सावधानी रखें।   

Edited By

Sunita sarangal