ज्ञानी इकबाल सिंह पर लगे आरोपों संबंधी 7 सदस्यीय जांच कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2019 - 07:56 AM (IST)

अमृतसर(अनजान): ज्ञानी इकबाल सिंह पर जत्थेदार अवतार सिंह हित प्रधान प्रशासनिक कमेटी तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब, मैंबर कमिक्कर सिंह, इकबाल सिंह की पत्नी बलजीत कौर, सभा सोसायटियों, संगठनों व संगत द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच करजत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा बनाई गई 7 सदस्यीय जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट ज्ञानी हरप्रीत सिंह के निजी सहायक जसपाल सिंह को सौंप दी है। इस कमेटी में बाबा हरनाम सिंह खालसा प्रमुख दमदमी टकसाल, मैंबर शिरोमणि कमेटी भगवंत सिंह सियालका और रजिन्दर सिंह मेहता, निर्मल सिंह प्रधान चीफ खालसा दीवान, इन्द्रजीत सिंह गोगोआनी पिं्रसीपल खालसा कालेज स्कूल, इंद्रजीत सिंह रोपड़ गुरु गोबिन्द सिंह स्टडी सर्कल के अलावा सुखदेव सिंह भूराकोना, एडी. सचिव को को-आॢडनेटर शामिल किया था। दफ्तर सचिवालय से बाहर आते इन सदस्यों ने कहा कि रिपोर्ट सचिवालय में सौंप दी गई है। सिंह साहिबान के विचारने उपरांत अगला फैसला सुनाया जाएगा।

सूत्रों से पता लगा है कि पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह ने जांच कमेटी के पहुंचने से पहले ही नाटक रचते हुए इस्तीफा दे दिया था और बाद में शाम को अपने सहयोगियों को साथ लेकर इस्तीफा वापस ले लिया। उधर जत्थेदार अवतार सिंह हित ने पंजाब केसरी को फोन पर बताया कि 5 मार्च की मीटिंग में आर-पार का फैसला होगा। जत्थेदार हित आज की होने वाली मीटिंग में इस्तीफे को लेकर आर-पार की जंग लडऩे के लिए दृढ़ दिखाई दिए जबकि ज्ञानी इकबाल सिंह के पक्ष जिसमें महासचिव महेन्द्र सिंह भी शामिल हैं, ने 14 मार्च की मीटिंग रखी है। बता दें कि 7 सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट श्री अकाल तख्त साहिब पर पहुंचने उपरांत पांच सिंह साहिबान का फैसला अभी बाकी है।

Arjun Sharma