के.जे. सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खौफनाक खुलासा,दिल पर किए गए थे कई वार
punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2017 - 04:18 PM (IST)

मोहाली: मोहाली में कत्ल किए गए सीनियर पत्रकार के. जे. सिंह और उनकी मां का पोस्टमार्टम 3 सदस्यीय डाक्टरों की टीम द्वारा किया गया। चीफ मैडीकल अधिकारी डाक्टर परमिन्दरजीत सिंह ने पोस्टमार्टम के बाद बताया कि मृतक के.जे. सिंह के गले और दिल पर तेजधार हथियारों के साथ कई बार किए गए थे।
शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गहरे जख्म थे। के.जी. सिंह की मौत ज़्यादा रक्त के बहाव के साथ हुई है जबकि उनकी माता की मौत गला दबाकर कर की गई है।उल्लेखनीय है कि शनिवार को मोहाली के फेस-3 बी स्थित कोठी में सीनियर पत्रकार के. जे. सिंह और उनकी मां गुरचरन कौर का अज्ञात लोगों की तरफ से कत्ल कर दिया गया था। इस मामले पर नोटिस लेते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से विशेष जांच टीम का गठन करके जांच करन के आदेश दिए गए हैं।