जिले में कोरोना वायरस के संदिग्ध तीनों मरीजों की रिपोर्टें आईं नैगेटिव

punjabkesari.in Thursday, Mar 12, 2020 - 10:12 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा,खुराना): जिले के डिप्टी कमिश्नर एम.के. अरविंद कुमार ने जिले में कोरोना वायरस संबंधी किए जा रहे प्रबंधों व जन जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा के लिए बैठक की। उन्होंने जिला निवासियों को सुचेत रहने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को भीड़ वाली जगहों पर न जाने व परहेज रखने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. एच.एन. सिंह ने बताया कि जिले में फिलहाल कोरोना का कोई भी कन्फर्म केस नहीं है। जिन 3 मरीजों के सैम्पल भेजे गए थे उनके नमूने नैगेटिव आए हैं, मतलब उनमें इस बीमारी का कोई लक्षण नहीं है।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए 3 जागरूकता वैनें भी चलाई गई हैं। इसके अलावा पोस्टर भी वितरित किए जा रहे हैं, होर्डिंग लगाने के निर्देश दिए हैं व नुक्कड़ नाटक भी पेश किए जाएंगे। यदि किसी दवा विक्रेता ने महंगे दाम पर सैनेटाइजर अथवा मास्क बेचे तो पुलिस केस दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला निवासी कोरोना वायरस संबंधी कोई भी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के हैल्पलाइन नंबर 01633-264792 पर संपर्क कर हासिल सकते हैं। बैठक में ए.डी.सी. संदीप कुमार, एस.डी.एम. गोपाल सिंह, ओम प्रकाश, डी.डी.पी.ओ. अरुण कुमार व एस.पी. परमजीत सिंह उपस्थित थे।

Edited By

Sunita sarangal