Repbulic Day: CM मान की पंजाब के दुश्मनों को सीधी चेतावनी

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 11:52 AM (IST)

पटियाला: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटियाला में राज्य स्तरीय समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अपनी धर्मपत्नी डा. गुरप्रीत कौर भी उपस्थित थीं।

कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब के दुश्मनों को तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब की धरती गुरुओं और पीरों की धरती है और यहां हमेशा भाईचारा कायम रहेगा। कुछ विरोधी ताकतों ने पंजाब की शांति को भंग करने के लिए नापाक हरकतें करने की कोशिश भी की है, लेकिन ऐसे तत्वों को यह स्पष्ट कह देना चाहते हैं कि हम ऐसी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब के भाईचारक सांझ को बिगाड़ने के कई प्रयास हुए लेकिन वे सफल नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि वह पंजाबियों को भरोसा दिलाते हैं कि राज्य में हर कीमत पर शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखा जाएगा।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी किसानों के हक में आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि आज हम जिस आजादी का आनंद ले रहे हैं, उसके लिए पंजाब ने सबसे अधिक बलिदान दिया है। देश को भुखमरी से बचाने वाला पंजाब का अन्नदाता आज अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर बैठा है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि वह किसानों से बातचीत कर उनकी मांगों का समाधान करे, ताकि किसानों के ट्रैक्टर दिल्ली की ओर न जाकर उनके खेतों की ओर जाएं। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा आरडीएफ का पैसा रोके जाने की भी निंदा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News