गणतंत्र दिवसः ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर जारी किए आदेश, बदले रूट

punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 07:28 PM (IST)

जालंधरः गणतंत्र दिवस मौके पर ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर ने कुछ हिदायतें जारी की है। उन्होंने कहा कि इस मौके बस स्टैंड पर आने वाली सवारियों व अन्य व्हीकल्स के लिए रूट डायवर्ट किे गए हैं। इसके अलावा स्टेडियम में आने वाले दर्शकों के लिए भी वाहनों की पार्किंग के नीचे लिए लिखे अनुसार प्रबंध किए गए हैं। गणतंत्र दिवस दौरान आम जनता को किसी भी तरह की मुश्किलों का सामना न करना पड़े इसी के चलते ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर ने रूट डायवर्ट किए हैं ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे। 


डायवर्ट किए चौक
1. सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक जालंधर बस स्टैंड, शहर से कपूरथला आने वाली बसें, भारी व्हीकल पी.ए.पी. चौक-करतारपुर रूट का इस्तेमाल करेंगे।

2. सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक जालंधर बस स्टैंड, शहर से नकोदर-शाहकोट साइड आने वाले हर प्रकर के वाहन बस स्टैंड-समरा चौक-कूल रोड-ट्रैफिक सिगनल लाइटें अर्बन एस्टेट फेज-2, सी.टी. इंस्टीच्यूट वाया गांव प्रतापुरा रूट का इस्तेमाल करेंगे तथा वडाला चौक-रविदास चौक रूट द्वारा आने-जाने वालों को पूरी तरह मना कर दिया गया है। 

स्टेडियम में आने वाले दर्शकों के वाहनों व बसों के लिए पार्किंग स्थान
बस पार्किंग

मिल्क बार चौक से टी-प्वाइंट नोकदर रोड तक सड़क के दोनों तरफ, सिटी अस्पताल चौक से गीता मंदिर चौक तक सड़क के दोनों तरफ।

कार पार्किंग
मिल्क बार चौक से मसंद चौक डेरा सतकार सड़क के दोनों तरफ, मसंद चौक से गीता मंदिर चौक तक सड़क के दोनों तरफ।

दोपहिया वाहन पार्किंग
1.सिटी अस्पताल चौक से ए.पी.जी. स्कूल तक सड़क के दोनों तरफ।
2. ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर ने लोगों से अपील की है कि वह उक्त रूटों को ध्यान में रखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह दौरान श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम  के साथ लगते रूटों की बजाय बदले रूटों की ओर ध्यान दें और इसका इस्तेमाल करें। इस संबंधी जानकारी के लिए ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर की तरफ से एक हैल्प नंबर 0181-2227296 भी जारी किया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News