गणतंत्र दिवसः क्या कैदियों को मिल पाएगी सजा में कटौती

punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 10:11 AM (IST)

लुधियाना (स्याल): पंजाब की जेलों में बंद सैकड़ों कैदियों जो लंबी सजाएं भुगत रहे हैं। उन्हें हर साल 26 जनवरी सहित अन्य राष्ट्रीय दिवसों पर सजा में रियायतें मिलती हैं जिसके चलते 7 साल या उससे अधिक अवधि की सजा पाने वाले कैदियों को दो-तीन माह या उससे अधिक की भी सजा में कटौती की सौगात मिलती है। हर साल यह घोषणा सत्ताधारी सरकार की भी एक उपलब्धि मानी जाती है और सत्ता में बैठी पार्टी इस घोषणा को बड़े स्तर पर करके राजनीतिक लाभ लेना भी नहीं भूलती, लेकिन साल 2022 इसके लिए अलग साबित हो रहा है, क्योंकि इस बार राज्य में विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आचार संहिता लगी हुई है, जिसके चलते पंजाब सरकार को कोई भी घोषणा करने से पहले चुनाव आयोग से अनुमति लेनी पड़ेगी। 

हालांकि इस संबंध में इस बार सरकारी स्तर पर कैदियों को सजा में रियायत मिलने की कोई कार्रवाई चल भी रही है या नहीं इस पर भी संशय बरकरार है क्योंकि अक्सर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इसकी घोषणा अमूमन हो जाती है, लेकिन इस संबंध में इस बार कोई घोषणा न होने के चलते कैदियों में भी मायूसी छा सकती है, क्योंकि इन्हीं पर्वों पर सजा कम होने से कैदियों की कुल सजा कम हो जाती है। अब देखना होगा कि सरकार अथवा चुनाव आयोग इस पर कोई निर्णय लेती है या कैदियों को किसी अगले राष्ट्रीय पर्व का इंतजार करना पड़ेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila